जालौन (यूपी) में पानी-पुरी खाते समय एक युवक की हाई टेंशन तार गिरने से सड़क पर ही झुलसकर मौत हो गई। 32-वर्षीय मृतक अनूप गुर्जर ने एक दिन पहले ही अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे से पहले बिजली विभाग को चिंगारी की सूचना दी गई थी फिर भी लाइन बंद नहीं की गई।
short by
ऋषि राज /
04:47 pm on
01 Jul