फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) के एक गांव में शख्स ने अपने पालतू कुत्ते के बच्चों के जन्म देने की खुशी में उनकी छठी पर पूरी गांव को दावत दी और इस पर ₹4 लाख तक खर्च कर दिए। कार्यक्रम में डीजे की व्यवस्था भी की गई थी और गांव के लोगों ने खूब डांस किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
short by
श्वेता यादव /
03:43 pm on
07 Jan