उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक ग्राहक ने फूड डिपार्टमेंट से फंगस लगी मिठाइयां बेचने को लेकर दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की है। बकौल रिपोर्ट्स, खराब मिठाइयां खाने के कारण एक ग्राहक की तबीयत भी बिगड़ गई है। बकौल शख्स, जब वह मिठाइयां लेकर घर आया तो उसमें से बदबू आ रही थी व उसमें फंगस लगा हुआ था।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
06:31 pm on
15 Apr