कानपुर (उत्तर प्रदेश) में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी के गर्ल्स हॉस्टल में रविवार देश शाम को मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने चादर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की बहन के मुताबिक, उसकी बहन एंग्ज़ाइटी और डिप्रेशन से परेशान थी। घटना के वक्त छात्रा की रूममेट किसी काम से बाहर गई हुई थी।
short by
अपर्णा /
09:25 am on
15 Sep