दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की कथित प्रेमिका अनिता आडवाणी ने बताया है कि वह (राजेश खन्ना) अपने जीवन के अंतिम वर्ष में पूरा दिन रोते रहते थे। अनिता ने कहा, "उन्हें अपने घर 'आशीर्वाद' को बेचने के लिए ₹150 करोड़ का प्रस्ताव मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा था कि 'मैं इसे संग्रहालय में बदलना चाहता हूं'।"
short by
प्रियंका वर्मा /
07:44 pm on
22 Feb