For the best experience use Mini app app on your smartphone
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर, डिपोट मटीरियल सुपरिटेंडेंट और केमिकल व मेटलर्जिकल असिस्टेंट के 2570 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन की विंडो खोल दी है। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2025 रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
short by हिमांशु श्रीवास्तव / 05:01 pm on 31 Oct
For the best experience use inshorts app on your smartphone