कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर मतदाताओं के नाम हटाने समेत कई आरोप लगाने के बाद एक पत्रकार के सवाल 'क्या आप चुनाव आयोग से जवाब न मिलने पर उसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे' का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "मेरा काम सरकार पर दबाव डालने का है...मेरा काम लोकतंत्र बचाना नहीं है...(लेकिन) मैं वह कर रहा हूं।"
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
02:49 pm on
18 Sep