फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने बताया है कि निर्देशक रमेश सिप्पी के भतीजे साशा सिप्पी ने 'शोले' का सीक्वल बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था। उन्होंने बताया, "साशा की योजना थी कि 'गब्बर' और 'हेलेन' का बेटा बूढ़े हो चुके 'वीरू' और 'बसंती' का अपहरण करेगा जिन्हें उनके बेटे बचाएंगे...साशा ने जैकी चैन को लेने की योजना बनाई थी।"
short by
प्रियंका वर्मा /
10:34 am on
25 Jan