आईवियर ब्रैंड लेंसकार्ट ने 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268 करोड़ जुटाए है। आंकड़ों के अनुसार, एंकर निवेशकों को 8.13 करोड़ से ज़्यादा शेयर ₹402/शेयर के मूल्य पर आवंटित किए गए। लेंसकार्ट को ₹68,000 करोड़ की बोलियां मिली थीं। गौरतलब है, आईपीओ 30 अक्टूबर से एंकर निवेशकों के लिए खुल गया था और रिटेल निवेशकों के लिए आज (31 अक्टूबर) खुलेगा।
short by
Vipranshu /
09:42 am on
31 Oct