लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मंगलवार को संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भड़क गए जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। उन्होंने ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान के नाम पर अंकित कागज़ात पेश करने पर मेघवाल से कहा, "यह प्रयास करो कि जिन मंत्री का नाम कार्यसूची में है...वे सदन में उपस्थित रहें….नहीं तो आप ही सबको जवाब दे दो।"
short by
रौनक राज /
08:48 pm on
03 Dec