डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शिल्पी खेत्रपाल के अनुसार, बालों के प्रकार और बनावट पर निर्भर करता है कि लोगों को अपने बाल कितनी बार धोने चाहिए। बकौल शिल्पी, अगर बाल घुंघराले हैं तो रोज़ाना धोने से टूटने लगते हैं। उन्होंने कहा, "जिनके बाल पतले हैं...उन्हें हर दूसरे दिन बाल धोने ही चाहिए...और ऑयली स्कैल्प वाले लोग बालों को रोज़ाना धो सकते हैं।"
short by
रौनक राज /
07:10 am on
16 Apr