अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता, रुपए के टूटने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच सेंसेक्स की लगातार 7 दिनों की बढ़त का सिलसिला बुधवार को टूट गया। आज सेंसेक्स 729 अंक गिरकर 77,288.50 पर बंद हुआ। विशेषज्ञ श्रीकांत चौहान ने कहा, "मज़बूत तेज़ी के बाद बड़े निवेशक प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं...कुल मिलाकर अल्पकालिक मज़बूती बनी हुई है।"
short by
गुंजन कुमार गोस्वामी /
04:15 pm on
26 Mar