For the best experience use Mini app app on your smartphone
भारतीय वायुसेना की 93वीं वर्षगांठ पर बुधवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने विंटेज कार की सवारी की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 1967 मॉडल की फोर्ड सलून कार की नंबर प्लेट पर 'आईएएफ-1' अंकित है। 1969 को कार को वायुसेना में शामिल किया गया था और इसे विशेष अवसरों पर बाहर निकाला जाता है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 09:36 am on 09 Oct
For the best experience use inshorts app on your smartphone