वॉट्सऐप अपने ऐंड्रॉयड ऐप में थ्रेडेड रिप्लाई फीचर का परीक्षण कर रही है। यह फीचर ओरिजिनल मेसेज के नीचे उसके जवाब और सभी प्रतिक्रियाओं को एक थ्रेड में जोड़ता चला जाएगा। इससे यूज़र्स एक डेडिकेटेड थ्रेड में सभी संदेश को पढ़ सकेंगे। इस फीचर को ग्रुप चैट्स में लंबी बातचीत को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
09:31 pm on
12 Sep