वॉट्सऐप ने नया पासकी सिक्योरिटी फीचर पेश किया है। इससे यूज़र्स को जटिल पासवर्ड याद रखने की ज़रूरत नहीं होगी और वे सिर्फ डिवाइस पर टैप या चेहरे की पहचान से बैकअप एन्क्रिप्ट कर सकेंगे। एन्क्रिप्टेड बैकअप चालू करने के लिए सेटिंग्स में चैट विकल्प पर क्लिक करें फिर चैट बैकअप और 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड' बैकअप में जाकर पासकी सक्रिय करें।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
09:28 pm on
31 Oct