वेदांता ने जयप्रकाश असोसिएट्स (जेएएल) में 100% हिस्सेदारी खरीदने के अपने प्रस्ताव के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंज़ूरी मांगी है। यह अधिग्रहण कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है और वेदांता ने जेएएल को खरीदने के लिए ₹12,505 करोड़ की बोली लगाई थी। जेएएल के शेयर के दाम ₹3.42 है और इसकी ट्रेडिंग बंद है।
short by
Aakanksha /
07:18 pm on
14 Sep