For the best experience use Mini app app on your smartphone
वेदांता ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ने पात्र शेयरधारकों को ₹16/शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने के लिए मंज़ूरी दे दी है जिसके तहत कुल ₹6,256 करोड़ का भुगतान किया जाएगा जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त है। इससे पहले भी कंपनी ने जून में शेयरधारकों को ₹43.5/शेयर (कुल ₹17,000 करोड़) के डिविडेंड का भुगतान किया था।
short by Vipranshu / 08:55 pm on 21 Aug
For the best experience use inshorts app on your smartphone