आम ट्रेनों की तरह वंदे भारत ट्रेन में चेन पुलिंग की सुविधा नहीं होती है बल्कि इसकी जगह अलार्म बजाने की सुविधा दी गई है। हालांकि, इस सुविधा का इस्तेमाल आपात स्थिति में ही करना है। जैसे ही कोई यात्री अलार्म बजाएगा, वह सीधे लोको पायलट से जुड़ जाएगा जिसके बाद आपसे अलार्म बजाने की वजह पूछी जाएगी।
short by
शुभम गुप्ता /
07:00 am on
23 Feb