जुलाना (हरियाणा) से कांग्रेस विधायक व ओलंपियन विनेश फोगाट की तस्वीर के साथ 'लापता विधायक' लिखा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में लिखा है, "पूरा विधानसभा सत्र निकल गया...लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रहीं।" फोगाट के पीए ने बताया कि विनेश चुनाव प्रचार में व्यस्त थीं इसलिए विधानसभा सत्र में नहीं जा पाईं।
short by
खुशी /
01:32 pm on
21 Nov