For the best experience use Mini app app on your smartphone
वायु प्रदूषण से हो सकता है डिप्रेशन: अध्ययन
short by अनुज श्रीवास्तव / on 13 Apr 2025,Sunday
पीयर-रिव्यू जर्नल एनवायरनमेंटल साइंस ऐंड इकोटेक्नोलॉजी में छपे एक अध्ययन के अनुसार, लंबे वक्त तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने से डिप्रेशन की समस्या हो सकती है। स्टडी में पाया गया कि SO2 डिप्रेशन के लक्षणों के बढ़ने का मुख्य कारण था। शोधकर्ताओं के मुताबिक, प्रदूषण, इन्फ्लेमेशन व ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के ज़रिए नर्वस सिस्टम पर असर डाल सकता है।
short by अनुज श्रीवास्तव / 03:50 pm on 13 Apr
For the best experience use inshorts app on your smartphone