सिंगर राहुल वैद्य ने कहा है कि क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर उन्हें ब्लॉक कर दिया है। उन्होंने कोहली पर तंज़ कसते हुए कहा, "यह भी इंस्टाग्राम की गलती होगी...एल्गोरिदम ने बोला होगा कोहली को...'मैं तुम्हारे लिए राहुल को ब्लॉक कर देता हूं'।" दरअसल, ऐक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने को कोहली ने 'एल्गोरिदम की गलती' बताया था।
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
11:50 am on
06 May