सेबी ने वेरिटास फाइनेंस, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस, अजय पॉली, रीगल रिसोर्सेज और जाजू रश्मि रिफ्रैक्टरीज़ को आईपीओ लाने की मंज़ूरी दी है। सेबी के अनुसार, इन 5 कंपनियों ने दिसंबर-जनवरी में आईपीओ लाने के प्रारंभिक दस्तावेज़ दाखिल किए थे और इन्हें 29-30 अप्रैल में मंज़ूरी मिली। वेरिटास फाइनेंस अपने आईपीओ के ज़रिए ₹2,800 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है।
short by
प्रियंका वर्मा /
03:46 pm on
06 May