वॉशिंग मशीन में जूते धोने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। लेदर, स्वेड या सिल्क फैब्रिक के जूते कभी मशीन में नहीं धोने चाहिए। जूते धोने से पहले उनकी लेस और सोल अलग कर दें। जूते को लॉन्ड्री बैग/पिलो कवर में डालकर मशीन में धोएं, माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें और स्पिन-ड्रायर का इस्तेमाल न करें।
short by
आयुषी श्रीवास्तव /
04:45 pm on
30 Oct