For the best experience use Mini app app on your smartphone
न्यूज़़18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला लो बीपी के कारण बेहोश हुई थीं जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल लेकर गए। शेफाली कुछ वर्षों से ऐंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं और कथित तौर पर खुद भी इससे संबंधित दवाइयां ले रही थीं। बकौल रिपोर्ट्स, शेफाली के घर से ऐंटी-एजिंग दवाइयां और स्किन ग्लो टेबलेट्स मिली हैं।
short by आयुषी श्रीवास्तव / 08:45 pm on 30 Jun
For the best experience use inshorts app on your smartphone