सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा है कि अभिनेता शाहरुख खान को दूसरे कलाकार स्टार नहीं मानते थे और अकसर उन्हें 'हकला' कहते थे। गायक ने कहा, "कुछ स्टार्स थे जिन्होंने मुझसे कहा था, 'हकले के लिए गा रहा है न तू'? मैं सोच रहा था कि वे जल क्यों रहे हैं।" बकौल अभिजीत, उनकी आवाज़ शाहरुख के लिए बनी है।
short by
तान्या झा /
03:01 pm on
21 Dec