For the best experience use Mini app app on your smartphone
ऐक्टर शाहरुख खान ने न्यूयॉर्क सिटी (अमेरिका) में आयोजित मेट गाला-2025 में पहली बार शिरकत की है और इसके साथ ही वह इसमें शामिल होने वाले पहले भारतीय अभिनेता बन गए हैं। इस दौरान शाहरुख ऑल-ब्लैक सूट, गले में ढेर सारी एक्सेसरीज़ और 'K' अक्षर का पेंडेंट पहने नज़र आए। उन्होंने बाहें फैलाने वाला अपना आइकॉनिक पोज़ भी किया।
short by रौनक राज / 08:10 am on 06 May
For the best experience use inshorts app on your smartphone