मेट गाला-2025 में शिरकत करने वाले अभिनेता शाहरुख खान से इस इवेंट में एक पत्रकार ने उनका नाम पूछा जिस पर उन्होंने कहा, "हाय, मैं शाहरुख हूं।" शाहरुख के जवाब का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है। वहीं इसे लेकर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए एक X यूज़र ने लिखा, "पत्रकार को पता नहीं था कि वह किससे बात...कर रही है।"
short by
रौनक राज /
09:54 am on
06 May