एक रेडिट यूज़र ने स्विगी इंस्टामार्ट पर सब्ज़ियों की घटतौली का आरोप लगाते हुए ऐप पर दर्शाए गए वज़न और उनके वास्तविक वज़न की तस्वीरें शेयर की हैं। शख्स ने कहा कि कस्टमर केयर एजेंट ने सामान बदलने के बजाय आंशिक रिफंड की पेशकश की। उसने कहा, "लोकल वेंडर से खरीदें...छूट के चक्कर में न पड़ें...आपको ज़्यादा भुगतान करना पड़ेगा।"
short by
नूतन कुमार गुप्ता /
11:20 am on
19 Nov