फिल्ममेकर करण जौहर ने बताया है कि एक कमेंट 'आपने अपने बच्चों को मां के प्यार से वंचित रखा' को लेकर वह अंदर से टूट गए थे और कमरे में बैठकर रोते थे। उन्होंने कहा, "मैंने अपने बच्चों से पूछा...क्या वे खुश हैं...उन्होंने कहा कि 'हां'।" जौहर ने कहा, "मैं बच्चों के लिए मां, पिता व दादा-दादी...सब बन सकता हूं।"
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
06:00 pm on
01 Jul