मेधिनी प्रोडक्ट्स के फाउंडर आशीष दीक्षित ने इटावा (यूपी) में कार्यरत एसके त्रिपाठी नामक जीएसटी अधिकारी पर एक मोनोकार्टन बॉक्स की कीमत को लेकर उनके वाहन को ज़ब्त करने का आरोप लगाया है। दीक्षित ने कहा, "यह सरासर उत्पीड़न है...उन्होंने ₹25,000 रिश्वत मांगी।" दीक्षित ने जीएसटी काउंसिल, पीएमओ, वित्त मंत्री व यूपी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
short by
खुशी /
09:48 pm on
22 Aug