अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की चेतवानी 'स्टारलिंक सैटेलाइट बंद करने से यूक्रेन का फ्रंटलाइन डिफेंस सिस्टम ढह जाएगा' पर पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोरस्की ने ट्वीट किया, "हम यूक्रेन के लिए पेमेंट करते हैं...हमें दूसरा विकल्प तलाशना पड़ेगा।" इस पर मस्क ने जवाब दिया, "चुप रहो, छोटे आदमी... तुम एक छोटा हिस्सा देते हो...स्टारलिंक का कोई विकल्प नहीं है।"
short by
उमंग शुक्ला /
01:37 pm on
10 Mar