उत्तरी कोलकाता में एक दुकान से सोने के गहने-नकदी से भरा पर्स चुराने के आरोप में पूर्व बंगाली टीवी ऐक्ट्रेस 42-वर्षीय रूपा दत्ता को गिरफ्तार किया गया है। बकौल पुलिस, 15-अक्टूबर को हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। रूपा को 2022 में भी जेब काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
    
      short by 
खुशी / 
      
04:47 pm on 
31 Oct