For the best experience use Mini app app on your smartphone
हिमालय के 3000 मीटर+ ऊंचाई वाले इलाकों में पाई जाने वाली कीड़ा जड़ी जिसे 'हिमालयन वायग्रा' भी कहते हैं, उसकी कीमत ₹50 लाख/किलो तक होती है। एक खास कैटरपिलर की मौत के बाद उससे उगने वाली फंगस को कीड़ा जड़ी कहते हैं। बकौल रिपोर्ट्स, पोषक तत्वों से भरपूर कीड़ा जड़ी शक्तिवर्धक व कैंसर की दवाएं बनाने में इस्तेमाल होती है।
short by खुशी / 11:38 am on 22 Feb
For the best experience use inshorts app on your smartphone