फार्मा कंपनी सिप्ला लिमिटेड ने शेयर बाज़ार को दी गई सूचना में शुक्रवार को बताया कि जीएसटी प्राधिकरण ने कथित अस्वीकार्य क्रेडिट दावे के लिए कंपनी पर ₹1 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया है। सिप्ला ने कहा कि कंपनी पर लगाया गया जुर्माना मनमाना और अनुचित है और वह इस संबंध में अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करेगी।
short by
रघुवर झा /
06:52 pm on
20 Dec