अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में भारतीय वायुसेना के अधिकारी शुभांशु शुक्ला की सेल्फी इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है। सामने आई तस्वीर में वह हंगरी के साथी टिबोर कपू संग मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं व बैकग्राउंड में स्टेशन की खिड़की नज़र आ रही है। गौरतलब है, आईएसएस पर जाने वाले शुभांशु पहले भारतीय हैं।
short by
अनुज श्रीवास्तव /
03:49 pm on
30 Jun