एलन मस्क की कंपनी स्पेसX ने पूर्णिमा की रात (शनिवार रात) फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से अपना 400वां मिशन फॉल्कन 9 रॉकेट लॉन्च किया और इस लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने अद्भुत नज़ारे का वीडियो भी शेयर किया है। इस मिशन में फॉल्कन 9 ने 21 स्टारलिंक्स सैटेलाइट्स को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया है।
short by
रुखसार अंजुम /
04:22 pm on
13 Apr