सेबी के बोर्ड ने 12 सितंबर को हुई बैठक में आईपीओ के मामले में बड़ी कंपनियों को राहत देने का फैसला लिया जिसके तहत अब बड़ी कंपनियां अपने आईपीओ में पेड-अप कैपिटल का न्यूनतम 2.5% शेयर बेच सकेंगी। दरअसल, अभी लिस्टिंग के बाद ₹5 लाख करोड़ वाली कंपनियों को आईपीओ में कम-से-कम पेड-अप कैपिटल का 5% शेयर बेचना पड़ता है।
short by
मनीष झा /
06:02 pm on
14 Sep