सेबी ने ब्लॉक डील का साइज़ बढ़ाया है और इसे लेकर स्टॉक एक्सचेंजों के लिए बुधवार को निर्देश जारी किया गया। अब बाज़ार में कोई भी ब्लॉक डील ₹25 करोड़ से कम की नहीं होगी जो पहले ₹10 करोड़ थी। वहीं, सेबी ने सभी ब्लॉक डील्स में डिलीवरी अनिवार्य की जिससे उन्हें स्क्वेयर ऑफ या रिवर्स नहीं किया जा सकेगा।
short by
Aakanksha /
09:39 am on
09 Oct