मीडिया रिपोर्ट्स में एएसपी श्रीश चंद्र के हवाले से बताया गया है कि संभल हिंसा मामले में फॉरेंसिक टीम मंगलवार को जांच करने पहुंची और उसे घटनास्थल में नालियों से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 एमएम के 2 मिस फायर व 1 खोखा बरामद हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अन्य खोखे पर विनचेस्टर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है।
short by
शुभम गुप्ता /
07:25 pm on
03 Dec