स्विट्ज़रलैंड में बुर्का पहनने पर पहली बार एक महिला पर 100 स्विस फ्रैंक्स (करीब ₹9,600) का जुर्माना लगाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने जुर्माना देने से इनकार कर दिया है जिसके बाद मामला कैंटोनल गवर्नर के ऑफिस में भेजा गया है। स्विट्ज़रलैंड में सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का-नकाब सहित किसी भी तरह से चेहरा ढकने पर प्रतिबंध है।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
10:01 am on
25 Mar