आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्डस की 2017-18 सीरीज़-V व 2019-20 सीरीज़-VI प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन (समय से पहले भुनाने) की तारीख 30 अक्टूबर 2025 तय की है। वहीं, दोनों ही सीरीज़ के लिए रिडेम्प्शन प्राइस ₹11,992/यूनिट तय किया गया है। निवेशकों ने 2017-18 सीरीज़-VI ₹2,971/यूनिट जबकि 2019-20 सीरीज़-VI ₹3,788/यूनिट में खरीदी थी और ये रिडेम्पशन पर क्रमशः 303.6% व 213% रिटर्न देंगे।
    
      short by 
Vipranshu / 
      
04:35 pm on 
31 Oct