ऐक्ट्रेस सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके जन्म पर उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी मायूस हुए थे। उन्होंने किस्सा सुनाते हुए कहा, "मैं पैदा हुई तो मेरे पिता कॉरिडोर में चिल्ला रहे थे कि उसे तेज़ गेंदबाज़ बनाएंगे। फिर उन्हें बताया गया कि लड़की हुई है।" बकौल रिपोर्ट्स, सोहा की नेटवर्थ ₹166 करोड़ है।
short by
चंद्रमणि झा /
08:46 am on
15 Apr