अभिनेत्री रत्ना पाठक ने बताया है कि दिवंगत अभिनेता सतीश शाह ने अपने निधन से करीब 3 घंटे पहले मेसेज किया था। उन्होंने कहा, "शाह ने लिखा था- 'उम्र की वजह से अक्सर लोग मुझे अडल्ट समझ लेते हैं'...मैंने उन्हें कहा कि तुम्हारे लिए एकदम सही है।" बकौल रत्ना, निधन की खबर सुनकर लगा कि कोई मज़ाक कर रहा है।
short by
आयुषी श्रीवास्तव /
03:45 pm on
30 Oct