अभिनेता आमिर खान ने कहा है कि उनका सपना है कि वह एक ऐसा फिल्म इंस्टीट्यूट खोलें जो पारंपरिक गुरुकुल की तरह हो। बकौल आमिर, ऐसे स्कूल में अधिक छात्रों के बजाए वह चुनिंदा छात्रों को ही रखना पसंद करेंगे जहां छात्र सिनेमा के साथ-साथ दूसरी कलाएं भी सीखकर अपनी क्रिएटिविटी और कहानी बताने की कला को निखार सकें।
short by
मनीष झा /
10:00 pm on
14 Sep