केंद्र सरकार ने स्वर्ण मुद्रीकरण योजना (जीएमएस) के मध्यम (5-7 वर्ष) और दीर्घकालिक (12-15 वर्ष) अवधि सरकारी जमा (एमएलटीजीडी) को तत्काल प्रभाव से बंद करने का एलान किया है। सरकार ने जीएमएस के प्रदर्शन और बाज़ार की स्थितियों में बदलाव के आधार पर यह निर्णय लिया। हालांकि, 1 से 3 साल तक की लघु अवधि की जीएमएस योजना चालू रहेगी।
short by
गुंजन कुमार गोस्वामी /
02:53 pm on
26 Mar