भारत ने लिपुलेख पास से भारत-चीन व्यापार बहाल होने को लेकर नेपाल के बयान पर जवाब दिया है। भारत ने कहा, "लिपुलेख पास के ज़रिए भारत-चीन सीमा व्यापार 1954 में शुरू हुआ था और दशकों से चल रहा है। जहां तक क्षेत्र पर दावों की बात है, ये दावे हमेशा की तरह अनुचित और ऐतिहासिक तथ्यों से परे हैं।"
short by
वेद प्रकाश शर्मा /
11:00 pm on
20 Aug