रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार रूस समेत दर्जनभर देशों के साथ द्विपक्षीय निवेश संधियों (BITs) पर सक्रियता से बातचीत कर रही है। इन संधियों का मकसद निवेश को बढ़ावा देना और दोनों देशों के निवेशकों को संरक्षण देना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले 3 से 6 महीनों में कुछ देशों के साथ समझौतों को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
short by
ऋषि राज /
09:01 pm on
06 Jul