प्रवासी और इस्लाम विरोधी कट्टर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन (41) की अपील पर शनिवार को 1.10 लाख लोग लंदन में ऐंटी-इमिग्रेशन प्रदर्शन में शामिल हुए। वह आंदोलनों के दौरान हिंसक झड़पों में हिस्सा लेते दिख चुके हैं। वह जुए की लत के चलते दिवालिया हो गए थे। उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है और वह कई बार जेल जा चुके हैं।
short by
Monika sharma /
10:45 am on
14 Sep