ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स के ऊपर लाल रंग की लाइट्स लगाने के पीछे की वजह विमान की सुरक्षा होती है और इसे एयरक्राफ्ट वॉर्निंग लाइट या एविएशन ऑब्सटेकल लाइट कहा जाता है। इसका मकसद होता है कि रात के अंधेरे व कम विज़िबिलिटी में विमान सुरक्षित तरीके से उड़ सकें। ये लाइट्स पावर टरबाइन्स और कम्युनिकेशन टावर पर भी लगाई जाती हैं।
short by
रघुवर झा /
06:40 pm on
06 May