इंपीरियल कॉलेज लंदन और स्वीडन की एक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, हार्ट अटैक के मरीज़ों को 2 सस्ती दवाएं (स्टेटिन और एज़ेटीमाइब) एकसाथ देने से दूसरे हार्ट अटैक, स्ट्रोक या मौत का जोखिम कम हो सकता है। एक शोधकर्ता ने कहा, "इन्फार्कशन (हार्ट अटैक) के बाद...जल्द-से-जल्द दोनों दवाएं देने से सकारात्मक प्रभाव होते हैं...ऐसा न करने से...जोखिम बढ़ता है।"
short by
उमंग शुक्ला /
10:38 pm on
14 Apr